Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर रिटायर्ड कर्मचारी की गुहार, पेंशन रोके जाने पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी को लगाई फटकार

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर रिटायर्ड कर्मचारी की गुहार, पेंशन रोके जाने पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी को लगाई फटकार

झाँसी की मोठ तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मोठ नगर पंचायत के सेवानिवृत्त कर्मचारियों अजय कुमार ने जिलाधिकारी मृदुल चौधरी को रोते बिलखते एक प्रार्थना पत्र सौंपकर अपनी व्यथा व्यक्त की। उसने बताया कि सेवा से सेवानिवृत्त हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन अभी तक उसे पेंशन की सुविधा नहीं मिल रही है।

अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप-----

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी की लापरवाही और मनमानी के चलते उनकी पेंशन रोक दी गई है, जिससे उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारी ने बताया कि कई बार नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।

डीएम ने अधिशासी अधिकारी को लगाई फटकार------

डीएम मृदुल चौधरी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल मामले का संज्ञान लेकर समाधान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि रिटायर्ड कर्मचारियों को समय पर पेंशन मिलना उनका अधिकार है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम के हस्तक्षेप के बाद रिटायर्ड कर्मचारी में उम्मीद जगी है कि अब उन्हें जल्द ही पेंशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने जिलाधिकारी का आभार जताया और आशा व्यक्त की कि प्रशासन उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ