Ticker

6/recent/ticker-posts

झुलसे गाँव की चीख़ें: सड़कों पर गूंजा किसानों का दर्द, बेबस लाचार किसानों ने सड़क की जाम नोकझोंक

झुलसे गाँव की चीख़ें: सड़कों पर गूंजा किसानों का दर्द, बेबस लाचार किसानों ने सड़क की जाम नोकझोंक

झाँसी ज़िले के मोठ तहसील के देगुवा गाँव में बीते रोज़ लगी भीषण आग ने कई किसानों की जिंदगी उजाड़ दी। इस आगजनी की घटना में किसानों के करीब आधा दर्जन मकान जलकर पूरी तरह राख हो गए, जिसमें अनाज, कपड़े, घरेलू सामान और मवेशियों का भी नुकसान हुआ। इस भीषण त्रासदी के बाद किसान दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं।

मुआवज़े की मांग को लेकर मोठ-भांडेर मार्ग जाम----

आग से हुई तबाही के विरोध में मंगलवार को आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने मोठ-भांडेर मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर बैठकर किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से किसानों की तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन किसानों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा और आर्थिक मदद का आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद किसान एसडीएम कोर्ट पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

मकान, अनाज, मवेशी सब कुछ जला... अब सिर्फ़ उम्मीदें बाकी-----


किसानों का कहना है कि उनके पास अब ना तो खाने को कुछ बचा है और ना ही रहने को छत। वे प्रशासन से तत्काल आर्थिक मदद, राहत सामग्री, और पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। गाँव के लोगों ने बताया कि तेज़ हवाओं के कारण आग ने तेजी से फैलकर कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और पीड़ित किसानों की मदद के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है कि सरकार की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

रिपोर्टर- भारत नामदेव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ