Ticker

6/recent/ticker-posts

मोठ नगर पंचायत सीमा में गाड़ी के ब्रेक लगाते ही कट जाएगी रसीद, करना होगा भुगतान.....जानिए मामला

मोठ नगर पंचायत सीमा में गाड़ी के ब्रेक लगाते ही कट जाएगी रसीद, करना होगा भुगतान....जानिए मामला

झाँसी की मोठ नगर पंचायत ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बस स्टैंड वाहन ठेके के रेट जारी किए हैं, जिसमें अब मोटरसाइकिल तक का शुल्क राहगीरों को देना होगा, नगर पंचायत की सीमा में गाड़ी के ब्रेक लगाते ही रसीद कट जाएगी और फिर उसका भुगतान भी तुरंत करना पड़ेगा, नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले राहगीरों से भी वसूली की जाएगी, लोगों का कहना है कि किसी भी प्रकार की नगर पंचायत द्वारा पार्किंग नहीं बनाई गई है, बिना पार्किंग पैसे वसूले जाएंगे नगर के लोग अब इसका विरोध कर रहे हैं।

ये रहेंगे रेट-------

🔴 1. मोटर साइकिल सड़क किनारे- 10/- रूपये प्रतिदिन

🔴 2. ई. रिक्सा सवारी व भाड़ा- 30/- रूपये प्रतिदिन

🔴 3. 3 व्हीलर लोडर / टेक्सी सवारी- 50/- रूपये प्रतिदिन

🔴 4. लोडर पिकअप, 4 पहिया लोडर, मैजिक व हल्के सवारी वाहन, जीप कार- 100/- रूपये प्रतिदिन

🔴 5. बस सवारी प्रति 2 घंटे- 150/- रूपये

🔴 6. यात्री बस रात्रि विश्राम- 200/- रूपये प्रतिदिन

🔴 7. ट्रक 10 टायर तक- 150/- रुपये प्रति चक्कर

🔴 8. ट्रक 10 टायर से अधिक- 200/- रूपये प्रति चक्कर

🔴 9. किसी भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 4 पहिया वाहन- 100/- रूपये प्रतिदिन

🔴 10. ट्रेक्टर ट्रॉली सहित व्यावसायिक वाहन- 100/- रूपये प्रतिदिन

🔴 11. जे.सी.बी., हारवेस्टर एवं ल&ट- 200/- रूपये प्रतिदिन

इसके साथ ही शासकीय या शासन के अन्तर्गत निगम तथा संस्थाओं के वाहन शुल्क मुक्त रहेंगे जिसमें परिवहन निगम सम्मिलित है।

रिपोर्टर- भारत नामदेव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ