झाँसी में महिला चोरनी का पर्दाफाश: भीड़भाड़ वाले इलाकों में था बोलबाला, कैश आभूषण मोबाइल बरामद
झाँसी की शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक शातिर महिला चोरनी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला का नाम आसमा खातून बताया गया है, जो लंबे समय से चोरी की वारदातों में लिप्त रही है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के कीमती आभूषणों और मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है।
भीड़भाड़ में करती थी चालाकी से वार------
पुलिस के अनुसार, आसमा खातून एक बेहद शातिर चोरनी है, जो पलक झपकते ही लोगों के गहनों और पर्स पर हाथ साफ कर देती थी। उसके खिलाफ पहले से ही शहर कोतवाली थाने में दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी और बड़ी चालाकी से मौके से फरार हो जाती थी।
आभूषण के साथ मोबाइल और कैश भी बरामद-----
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आसमा खातून खंडेराव गेट के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रही है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शहर कोतवाली पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ, जिसमें दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, एक जोड़ी चांदी की पायल, तीन हैंडबैग, एक मोबाइल फोन और 2 हजार नगदी शामिल हैं।
यह बोले पुलिस अधिकारी-----
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में महिला ने चोरी की कई वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। फिलहाल उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी महिला का किसी गिरोह से कोई संबंध है या वह अकेले ही चोरी करती थी।
0 टिप्पणियाँ