आकाशीय बिजली ने छीना सुहाग: शादी के 10 दिन बाद नवविवाहित युवक की दर्दनाक मौत
झाँसी जनपद के मोठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोरा में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक नवविवाहित युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अभिषेक के रूप में हुई है, जो गांव के बाहर खेत में बकरियां चरा रहा था। अचानक मौसम बिगड़ने लगा और तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली अभिषेक के ऊपर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
नवविवाहित की मौत से मचा कोहराम---
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अभिषेक को आनन-फानन में मोठ ट्रॉमा सेंटर लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि महज दस दिन पहले ही अभिषेक की शादी हुई थी। उसकी नवविवाहिता पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
10 दिन पहले हुई थी शादी------
जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल को अभिषेक की शादी हुई थी। पूरा परिवार खुशी में डूबा हुआ था। परिजनों और रिश्तेदारों ने मिलकर नई दुल्हन का स्वागत किया था। शुक्रवार को अभिषेक के पिता और परिजन उसकी पत्नी को मायके डबरा के ग्राम भतरवारा छोड़ने गए हुए थे। इसी बीच यह दिल दहला देने वाली घटना हो गई।
अस्पताल पहुँचे गरौठा विधायक समेत अधिकारी-----
घटना की सूचना मिलते ही गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत, एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झाँसी भेज दिया।
रिपोर्टर- भारत नामदेव
0 टिप्पणियाँ