झाँसी में बड़ा हादसा: टायर फटा, पिकअप पलटी, बारातियों की चीख-पुकार 7 घायल 5 की हालत नाजुक
झाँसी जनपद के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बकुआँ नहर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बारातियों से भरी एक पिकअप गाड़ी का टायर अचानक फट गया। टायर फटते ही गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई, जिससे उस में सवार सात बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मोठ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
हादसे से थमी बारातियों की रफ्तार-----
जानकारी के अनुसार, यह बारात झाँसी के मऊरानीपुर से लौट रही थी। भांडेर निवासी मिथुन की शादी मऊरानीपुर में तय हुई थी। विवाह समारोह संपन्न होने के बाद बाराती अपने गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में बकुआँ नहर के पास हादसा हो गया।
हादसे में सात घायल पांच की हालत नाजुक-----
प्राथमिक उपचार के बाद मोठ ट्रॉमा सेंटर में मौजूद डॉक्टरों ने पांच घायलों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें झाँसी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी यूनिट में रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दूल्हा मिथुन भी घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचा।
स्थानीय प्रशासन को भी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।
रिपोर्टर- भारत नामदेव
0 टिप्पणियाँ