झाँसी में व्हाट्सएप से चल रही थी अवैध असलहों की डीलिंग: पुलिस ने मुठभेड़ में लीडर दबोचा, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
झाँसी में हाल ही में पुलिस ने अवैध असलहा और कारतूस की खरीद-फरोख्त करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन के दौरान गैंग का लीडर गिरफ्तार किया गया, जो व्हाट्सएप के माध्यम से असलहों की डील करता था।
मुठभेड़ और गिरफ्तारी------
यह मुठभेड़ झाँसी के चिरगाँव थाना क्षेत्र के सन्त बेहटा मोड इलाके में हुई। पुलिस ने जब दो बदमाशों को घेर लिया, जिनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गैंग के लीडर शाहरुख सईन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी कामेन्द्र यादव उर्फ केडी रात्रि का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गया। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को जब चिरगाँव पुलिस लाल गोला मोड़ रोड़ पर चेकिंग कर रही थी इस दौरान गैंग के संदीप कुशवाहा उर्फ सेन्डी पुत्र द्वरिका प्रसाद निवासी ग्राम सिया थाना चिरगांव उम्र करीब 24 वर्ष व उसका दोस्त गफूर खान ग्राम देवरा को पुलिस ने रोक लिया, जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, फैक्ट्री में प्रयोग होने वाले तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
व्हाट्सएप के जरिए असलहों की डील------
गिरफ्तार गैंग लीडर व्हाट्सएप के माध्यम से असलहों की डील करता था। वह असलहों की तस्वीरें और विवरण व्हाट्सएप पर भेजकर ग्राहकों से संपर्क करता था, जिससे पुलिस की नजरों से बचा जा सके।
0 टिप्पणियाँ