झाँसी की सड़क पर 'एक्शन सीन': कार से खींचकर युवक को बेरहमी से पीटा, दहशतगर्दी का वीडियो वायरल
झाँसी की मोठ कोतवाली क्षेत्र में दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीच सड़क पर एक युवक को फिल्मी स्टाइल में कार से बाहर खींचकर बेरहमी से पीटे जाने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मामला बाजार डाकखाने के पास का है, जहां सोमवार को शाम के समय भारी भीड़भाड़ के बीच एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
खड़ी बाइक से टकराई कार, युवक ने फैलाई दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक अपनी अल्टो कार से बाजार की ओर आ रहा था। इसी दौरान गलती से उसकी कार सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल से हल्के से टकरा गई। टक्कर होते ही वह दबंग आगबबूला हो गया और गुस्से से लाल होकर उसने कुछ ही पलों में कार के शीशे तोड़ डाले।
कार के तोड़े शीशे बाहर खींच कर दौड़ा दौड़ा कर पीटा
इसके बाद जो हुआ वह किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं था। दबंग युवक ने कार का दरवाजा खोलकर पीड़ित को बालों से पकड़कर बाहर घसीटा और सरेआम पीटना शुरू कर दिया। सड़क पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, कुछ ने वीडियो बनाया लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की। दबंग युवक ने बीच सड़क पर उसे लात-घूंसों और थप्पड़ों से इतना पीटा कि राह चलते लोग दहशत में आ गए।
पुलिस का एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही मोठ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
रिपोर्टर- भारत नामदेव
0 टिप्पणियाँ